CITY ACHIEVER | डिंडौरी की होनहार मेडिकल स्टूडेंट निशि खनूजा को 'डॉक्टर ऑफ मेडिसिन' कोर्स के लिए रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में मिला दाखिला



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी की होनहार मेडिकल स्टूडेंट निशि खनूजा का चयन रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में 'डॉक्टर ऑफ मेडिसिन' कोर्स के लिए हुआ है। इससे पहले उन्होंने MBBS की डिग्री सफलतापूर्वक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। निशि नगर के सुपरिचित कपड़ा व्यापारी रामचंद्र खनूजा की पोती और मंजीत खनूजा व मनीषा खनूजा की बेटी हैं। उनकी स्कूली शिक्षा सुबखार स्थित मदर टेरेसा स्कूल से हुई है। वह 10वीं की परीक्षा में जिले में अव्वल रही थीं और MBBS की कोचिंग के लिए इंदौर का रुख किया। इसी दौरान उन्हें MBBS की पढ़ाई के लिए रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला और कड़ी मेहनत से पढ़ाई पूरी की। निशि ने MBBS के दौरान 06 मेरिट, 04 डिस्टिंक्शन, 01 सिल्वर और 01 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। MBBS की डिग्री के बाद निशि को डिंडौरी जिला अस्पताल में सेवा देने का अवसर मिला। कुछ दिन तक सेवाएं देने के बाद निशि ने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए रिजाइन किया और रीवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया। निशि ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि बचपन से ही उनका लक्ष्य डॉक्टर बनने का था, जो अब उन्होंने पूरा कर लिया। वह एमडी रेडियो डायग्नोसिस डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले की जनता के लिए भरपूर योगदान देना है।



Comments
Popular posts
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image