डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संस्था की डिंडौरी इकाई के अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम गुरुवार देरशाम जिला अस्पताल पहुंचे। वह किसी परिचित के लिए रक्त की व्यवस्था करने आए थे। इस दौरान जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर इंद्रपाल हालचाल जाना और अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं। बकौल इंद्रपाल जब वह जनरल वार्ड में पहुंचे तो देखा कि मरीज ज़मीन पर पड़े हुए हैं। वार्ड का कोना-कोना गंदगी से सराबोर है और दुर्गंध के कारण शौचालय में घुसना भी नामुनासिब है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और असहनीय गंदगी देखकर सख्त नाराज़गी जताई। नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉ. गोपाल मरावी से मिलकर उन्होंने मरीजों की समस्याओं और साफ-सफाई को लेकर चर्चा की। इंद्रपाल ने कहा कि जिले के दूर-दूर के गांवों से बीमार लोग भारी उम्मीद लेकर जिला अस्पताल आते हैं। लेकिन अस्पताल में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ गंदगी फैली है और कई स्थानों पर कांच की बोतलों के टुकड़े पड़े हैं। अस्पताल में स्टाफ की सख्त कमी है। रात के वक़्त कोई कैजुअल्टी होने पर मरीजों के परिजन स्टाफ को ढूंढ़ते फिरते हैं। डिंडौरीडॉटनेट प्रतिनिधि के कैमरे में अस्पताल की कई ऐसी तस्वीरें भी हैं, जिन्हें वैयक्तिक अभिरुचि का ध्यान रखकर प्रकाशित नहीं किया गया।
जयस का अगला बड़ा मुद्दा- स्वास्थ्य केंद्रों का संपूर्ण कायाकल्प
इंद्रपाल ने कहा कि जयस संस्था बहुत जल्द बड़े स्तर पर अस्पताल में नियुक्तियों और सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर आवाज़ बुलंद करेगी। उनका अगला बड़ा लक्ष्य जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों का संपूर्ण कायाकल्प है। उन्होंने कलेक्टर और CMHO सहित जनप्रतिनिधियों से मामले पर संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। इस दौरान जयस प्रदेश प्रचारक एडवोकेट अनुपम परस्ते, सदस्यता प्रभारी कृष्णपाल टेकाम, उपाध्यक्ष कैलाश धुर्वे, कौशल नेताम आदि भी साथ थे।