डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
भारतीय किसान संघ की डिंडौरी इकाई का गठन बुधवार को किया गया। ग्राम मझगांव में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू को जिलाध्यक्ष चुना गया। बैठक में संघ के महाकोशल प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल, कार्यालय मंत्री अलोक पटेल, समनू यादव, सोहन सैयाम सहित महिला किसान व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बिहारीलाल साहू ने जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए कहा कि जिले के किसानों की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होगी। वह किसानों की मांगों के समर्थन में कलेक्टर रत्नाकर झा को ज्ञापन सौंपकर दिक्कतों से अवगत कराएंगे। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य उदय सिंह मरावी मंझगांव और रतन सिंह मार्को ने स्थानीय किसानों की ओर से बिजली, पानी समेत एवं कृषि विभाग संबंधी मामलों को संगठन मंत्री के सामने प्रस्तुत किया। संगठन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बड़े स्तर पर किसानों की बात रखकर अनिवार्य रूप से निदान कराया जाएगा।