- धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड 275 और फॉक्सलिंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 200 पदों के लिए करेगी योग्य आवेदकों का चयन
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
कौशल विकास संचालनालय, भोपाल की ओर से डिंडौरी के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 04 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड 275 और फॉक्सलिंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 200 पदों पर भर्तियां करेगी। ITI के प्रिंसिपल ने बताया कि फेयर का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं, ITI डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग रखी गई है। अधिकतम उम्रसीमा 18 वर्ष निर्धारित है। अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित कैंडिडेट्स को ₹9000 से ₹15500 तक स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। फेयर में इच्छुक कैंडिडेट्स ऑरिजिनल सर्टिफिकेट और बॉयोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9584334902 पर संपर्क किया जा सकता है।