डिंडौरी जिला अस्पताल को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन की सौगात मिल चुकी है। अब ब्लड डोनर्स को डोनेशन के लिए हॉस्पिटल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सूचना मिलते ही वैन मौके पर आकर ब्लड कलेक्ट कर लेगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारी सेवाएं देंगे। विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विक्रम सिंह ठाकुर ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि वैन पूर्णतः वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसका संचालन जिले में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। इसका लाभ मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक भी उठा सकेंगे। उन्हें अब रक्तदान के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं आना पड़ेगा। वैन में डोनर काउच, रेफ्रिजरेटर, कलेक्शन मॉनीटर, मेडिकल ट्यूबलर सहित सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध होंगे। वैन का उपयोग जिलेभर में ब्लड डोनेशन कैंप के सफल आयोजन में भी किया जा सकेगा।
GOOD NEWS | डिंडौरी जिला अस्पताल को मिली ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन, अब ब्लड डोनर्स को नहीं जाना पड़ेगा हॉस्पिटल