- 03 साल में महज 06 और इस साल सिर्फ 10 माह में मिले 10 गुना ज्यादा पीड़ित, 03 नए केस शनिवार को भी मिले
- डिंडौरी ब्लॉक में मरीजों की संख्या 12, समनापुर में 08 और अमरपुर में 02 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में कोरोना के कहर के बाद अब डेंगू डंक मार रहा है। पहली बार जिले में 61 डेंगू पीड़ित मरीज अब तक डिटेक्ट हो चुके हैं। सर्वाधिक 39 मामले शहपुरा ब्लॉक में मिले हैं। वहीं, डिंडौरी ब्लॉक में 12, समनापुर में 08 और अमरपुर में 02 मरीजों की पुष्टि हुई है। मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में डेंगू की रोकथाम स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। इससे निबटने के लिए कीटनाशक का छिड़काव तेज कर दिया गया है। नागरिकों को भी आसपास भरपूर साफ-सफाई रखने के लिए कहा जा रहा है। सतर्कता बरतने की समझाइश दी जा रही है। इधर, चिंता का बड़ा सबब यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारी भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 व 02 सहित मां नर्मदा पार साकेत नगर, खनूजा कालोनी और जेल कालोनी में भी डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। इसके लिए विभाग कोरोना टेस्टिंग की तरह ही ज़्यादा से ज़्यादा सैम्पलिंग पर जोर दे रहा है। मरीज के परिजनों और पड़ोसियों के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ब्रजेश पटेल ने बताया कि जिले में पहली बार इतनी संख्या में डेंगू मरीज मिल रहे हैं। संदिग्धों की सैम्पलिंग बढ़ाकर नागरिकों को अवेयर किया जा रहा है।
2013 में शाहपुर में सर्वाधिक 09 मरीज, इस साल सिर्फ शहपुरा में 39
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2013 में डिंडौरी ब्लॉक के शाहपुर क्षेत्र में सर्वाधिक 09 पीड़ित मिले थे। फिर हर साल 2-3 मरीज ही मिलते आए हैं। लेकिन इस साल अकेले शहपुरा ब्लॉक में ही कुल 39 मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को भी शहपुरा में 03 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन लार्वा सर्वे कराने के साथ ही कीटनाशक का छिड़काव भी तेज कर दिया है।
कैसे पहचानें डेंगू के लक्षण और कैसे करें बचाव
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, चकत्ते और मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द शामिल है। इससे बचने के लिए लंबे समय तक पानी संग्रहित न करने की सलाह और बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की समझाइश दी गई है।