डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी SP अमित कुमार ने सोमवार को रक्षित केंद्र में 04 बिस्तरों वाले आधुनिक सुविधायुक्त पुलिस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इसमें ज़रूरत पड़ने पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और परिजनों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इसी के साथ SP सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस परेड ग्राउंड पर फलदार, फूलदार और छायादार पौधे रोपकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। SP ने पुलिस लाइन में भी उपयोगी पौधे लगाने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में SDOP रवि प्रकाश, DSP विजय गोठरिया, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर, सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्र किशोर सिरामे, अजाक थाना इंचार्ज भूपेंद्र आर्मो, ट्रैफिक इंचार्ज राहुल तिवारी सहित जिला पुलिस बल और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी शामिल हुए।