HEALTH & FITNESS | डिंडौरी SP अमित कुमार ने रक्षित केंद्र में किया 04 बिस्तरों वाले आधुनिक सुविधायुक्त पुलिस हॉस्पिटल का शुभारंभ



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी SP अमित कुमार ने सोमवार को रक्षित केंद्र में 04 बिस्तरों वाले आधुनिक सुविधायुक्त पुलिस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इसमें ज़रूरत पड़ने पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और परिजनों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इसी के साथ SP सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस परेड ग्राउंड पर फलदार, फूलदार और छायादार पौधे रोपकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। SP ने पुलिस लाइन में भी उपयोगी पौधे लगाने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में SDOP रवि प्रकाश, DSP विजय गोठरिया, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर, सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्र किशोर सिरामे, अजाक थाना इंचार्ज भूपेंद्र आर्मो, ट्रैफिक इंचार्ज राहुल तिवारी सहित जिला पुलिस बल और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी शामिल हुए।



पुलिस हॉस्पिटल में होंगे एडवांस्ड टेस्ट, इलाज के भी बेहतर इंतज़ाम

आधुनिक संसाधनों से युक्त पुलिस हॉस्पिटल में मरीजों को एडवांस्ड टेस्टिंग फैसिलिटी सहित बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। SP ने हॉस्पिटल का मुआयना कर कहा कि फिलहाल जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इस संबंध में SP ने रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर को निर्देश दे दिए हैं। हॉस्पिटल में जिला पुलिस बल को अनुकूल और त्वरित सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।

मां दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक उत्सवों के लिए ग्राम रक्षा समिति से मांगा सहयोग

SP अमित कुमार ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे मां दुर्गोत्सव सहित अन्य धार्मिक उत्सवों के लिए भी सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर योगदान दें। SP ने समितियों से जिले में सूदखोरी, नशीली व मिलावटी पदार्थों के विक्रय सहित अपराधों की जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया है। 
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image