- योजना के तहत चयनित अस्पतालों में प्रदेश के पत्रकारों को मिलेगा ₹2 लाख तक का कैशलेश मेडिकल कवर
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल
पत्रकार दुर्घटना एवं स्वास्थ्य समूह बीमा योजना के लिए डिंडौरी जिले के पत्रकार 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रेस रिपोर्टर्स, फोटोग्राफर, कैमरामैन आदि को ₹2 लाख तक का कैशलेश मेडिकल कवर मिलेगा। इस संबंध में जिला जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी की है। योजना का विवरण और प्रीमियम की जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। प्रीमियम की NEFT कर UTR नंबर सहित अन्य अपेक्षित जानकारियां https://mdindiaonline.com/mpgovt लिंक पर मौजूद फॉर्म पर भरना होंगी।
किस तरह मिलेगा योजना का लाभ
योजना का लाभ मध्यप्रदेश के प्रेस रिपोर्टर, फोटोग्राफर, कैमरामैन आदि को कैशलेश मेडिकल कवर के रूप में मिलेगा। अगर लाभार्थी के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उन्हें बीमा कवर मिलेगा। हाल की परिस्थितियों के कारण प्रेस रिपोर्टर्स को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा है और कई ने तो जान भी गवां दी है। योजना में इंश्योरेंस कंपनी ने जिन हॉस्पिटल्स को चुना है, उनमें लाभार्थियों को ₹2 लाख की कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी। पत्रकार दुर्घटना एवं स्वास्थ्य समूह बीमा पॉलिसी लाभार्थी के हॉस्पिटल में भर्ती होने और इलाज के मेडिकल खर्च को कवर करती है। योजना में आवेदक एक ही पॉलिसी में अपना, पत्नी या पति, बच्चे आदि को कवर कर सकता है। पति-पत्नी व बच्चों को निर्धारित बीमा किश्त देने पर योजना में शामिल कर सकते हैं। इसके तहत पॉलिसी में पहले से मौजूद सभी बीमारियों को कवर किया गया है। यदि आवेदक की मेजर सर्जरी होती है, तो उसे बीमा राशि का 100% भुगतान देना होगा। योजना में बीमित व्यक्ति को दी जाने वाली धनराशि व्यक्ति के अस्पताल में चल रहे इलाज में बीमा अवधि दौरान ही कवर की जाएगी। मध्यप्रदेश के मूलनिवासी यदि नई दिल्ली में कार्य कर रहे हैं, तब भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।