डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को डिंडौरी की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने 27 सितंबर तक जिले में कोरोना टीके की पहली डोज़ का आंकड़ा 100% करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने टीकाकरण महाभियान की समीक्षा में कहा कि कलेक्टर सहित सभी विभागीय अधिकारी टीकाकरण को लेकर विशेष मुस्तैदी और गंभीरता बरतें। प्रदेश में 27 सितंबर को महाभियान का चौथा चरण चलाया जाएगा। कलेक्टर झा ने सीएम को बताया कि जिले में अब तक लगभग 5 लाख नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। मीटिंग में SP अमित सिंह, जिला पंचायत CEO अंजू विश्वकर्मा, SDM महेश मंडलोई, CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पाराशर, भाजपा नेता प्रभात जैन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।