- नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने की वार्ड में भव्य स्वागत द्वार बनवाने की घोषणा, जैन समाज ने जताया आभार
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
महान संत आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के 75वें जन्मोत्सव पर बुधवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सकल जैन समाज डिंडौरी ने वार्ड क्रमांक-06 स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हीरक जयंती मनाई। सुबह मंदिर परिसर में आचार्यश्री का पूजन और अभिषेक किया गया। दोपहर को नगरवासियों को प्रसाद वितरण और जिला अस्पताल में मरीजों को फल भेंट किए गए। संध्या बेला में 108 दीपों से गुरुवर की महाआरती की गई और उनके असाधारण जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इसके बाद पंचरतन परिवार की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष और पार्षद रीतेश जैन ने बताया कि आचार्यश्री की हीरक जयंती के तहत सुबह से देररात तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शोभायात्रा दौरान आकर्षक विद्युत सज्जा और बैंड बाजे की मंगल ध्वनि के बीच आचार्यश्री का जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह के कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने वार्ड में भव्य स्वागत द्वार बनवाने की घोषणा की। इसके लिए जैन समाज ने नगर परिषद का आभार जताया। कार्यक्रम में सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, नप उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, युवा समाजसेवी नम: शिवाय मरकाम सहित जैन समाज के नागरिक और पत्रकार उपस्थित थे।