धर्म की जय हो | डिंडौरी में दो साल बाद दशरथ नंदन ने किया दशमुख भंजन, जलकर राख हुआ अधर्म का प्रतीक; सितारों के साथ सतरंगी आतिशबाजी से जगमगाया आसमान

  • ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी के कैमरे की नज़र से देखें मुख्य कार्यक्रम की झलकियां

  • पुरानी डिंडौरी में आयोजित श्रीरामलीला के कलाकारों ने किया अधर्म के प्रतीक दशानन का दहन

  • SDM, कोतवाली इंचार्ज, नप अध्यक्ष सहित अन्य श्रद्धालुओं ने की श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान शनिवार को असत्य पर सत्य की विजय का गवाह बना, जहां हज़ारों लोगों ने धर्म की स्थापना का अनुपम दृश्य देखा और भगवान राम की जय-जयकार लगाई। दशरथ नंदन ने जैसे ही दशमुख का भंजन किया, पूरा मैदान जय श्रीराम की गूंज से पवित्र हो उठा। नगर के आसमान में सतरंगी आतिशबाजी हुई, जिसने धर्म की स्थापना की रोशनी बिखेरी। पुरानी डिंडौरी में आयोजित श्रीरामलीला के कलाकारों ने परंपरा के अनुसार बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को आग लगाई। इससे पहले SDM महेश मंडलोई और नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम सहित तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर, कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, ट्रैफिक इंचार्ज राहुल तिवारी, भाजपा महामंत्री अवध राज बिलैया, वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, नप उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, अशोक छाबड़ा, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुरेंद्र दुबे आदि ने श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा की। चल समारोह के दौरान विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने नृत्य कर मातारानी की आराधना की। युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र की कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।



मुख्य कार्यक्रम और आतिशबाजी की तस्वीरें सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी ने डिंडौरीडॉटनेट को उपलब्ध कराई हैं। 



पुलिस-प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कीं अपेक्षित व्यवस्थाएं, कोई कैजुअल्टी नहीं

रावण पुतला दहन के मुख्य कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए अपेक्षित व्यवस्थाएं कीं। समारोह शांतिपूर्ण तरीके से भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कोई बड़ी कैजुअल्टी भी नहीं हुई। नगर परिषद की टीम ने सुरक्षित आतिशबाजी का इंतज़ाम किया। ट्रैफिक इंचार्ज राहुल तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात की व्यवस्था भी चौकस रही। मंच संचालन राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त संजय तिवारी ने किया। नगर परिषद CMO राकेश शुक्ला, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, अशोक चौकसे, अशोक सोनी, प्रमोद सोनी, शिवेंद्र तिवारी सहित स्टाफ ने बेहतर जिम्मेदारी संभाली।











Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image