डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के ग्राम केवलारी निवासी 10 वर्षीय चित्रकार साजन कुमार बर्मन ने नवरात्र के अवसर पर देवी-देवताओं की आकर्षक पेंटिंग बनाई है। नन्हे चित्रकार की अद्भुत कलाकारी देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सहित जिले के कलाप्रेमियों ने भी जमकर सराहना की है। साजन ने केवलारी में घर की दीवार पर भगवान श्रीराम, माता जानकी और परमभक्त केवट का अलौकिक चित्र बनाया है, जिसमें केवट प्रभु श्रीराम और सीताजी को अपनी नौका से सरयू नदी पार करा रहे हैं। कक्षा 5वीं के छात्र साजन को ब्रशिंग, कलर्स और बैलेंसिंग की बेहतर जानकारी है, जिसका अंदाज़ा उनकी लाजवाब चित्रकारी देखकर लगाया जा सकता है। साजन के पिता अनिल बर्मन ने बताया कि वह बहुत छोटी उम्र से ही रंगों से खेलने लगा था। उसे देवी-देवताओं सहित प्रकृति और जीवनशैली पर केंद्रित चित्र बनाना पसंद है। उसकी रुचि भांपकर हमने भी उसे भरपूर मौका दिया और आज वह इतनी कम उम्र में अच्छी चित्रकारी करने लगा है।