डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
मध्यप्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डिंडौरी जिले की दो छात्राओं का चयन हुआ है। नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव की छात्रा आयुषि साहू 'जूनियर' और केंद्रीय विद्यालय डिंडौरी की छात्रा अलभ्या 'सब-जूनियर' वर्ग में चुनी गई हैं। वह अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीएन अवस्थी, सचिव रत्नेश बिलैया, योग शिक्षक ब्रज बिहारी साहू, जिला योग ग्रुप की सदस्य अनीता अरोरा, आरएस गुरुदेव, अश्वनी साहू सहित जिला योगसना एसोसिएशन ने छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की।