डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बालाघाट
तेजस्विनी समूह डिंडौरी ने बालाघाट में आयोजित 'आदिरंग महोत्सव' में कोदो-कुटकी से बने प्रोडक्ट्स, गोंडी पेंटिंग्स, सैनिटरी नैपकिन और पावरलूम के स्टॉल्स लगाए। महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने स्टॉल्स का अवलोकन किया और समूह की महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट्स और कार्यों की सराहना की। महोत्सव में तेजस्विनी समूह डिंडौरी की फूलवती तेकाम, रेखा पंद्राम, सविता धुर्वे सहित दर्जनों महिलाओं ने विभिन्न उपयोगी उत्पाद प्रस्तुत किए। बता दें कि 'आदिरंग महोत्सव' 23 अक्टूबर से किया गया है, जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमें प्रदर्शित डिंडौरी जिले के उत्पादों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खास तौर पर कोदो-कुटकी से बने पौष्टिक खाद्य पदार्थों का जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है।