DDN UPDATE | तेजस्विनी समूह डिंडौरी ने बालाघाट में आयोजित 'आदिरंग महोत्सव' में लगाए कोदो-कुटकी के प्रोडक्ट्स, गोंडी पेंटिंग्स और पावरलूम के स्टॉल्स, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिसेन सहित अधिकारियों ने की सराहना



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बालाघाट

तेजस्विनी समूह डिंडौरी ने बालाघाट में आयोजित 'आदिरंग महोत्सव' में कोदो-कुटकी से बने प्रोडक्ट्स, गोंडी पेंटिंग्स, सैनिटरी नैपकिन और पावरलूम के स्टॉल्स लगाए। महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने स्टॉल्स का अवलोकन किया और समूह की महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट्स और कार्यों की सराहना की। महोत्सव में तेजस्विनी समूह डिंडौरी की फूलवती तेकाम, रेखा पंद्राम, सविता धुर्वे सहित दर्जनों महिलाओं ने विभिन्न उपयोगी उत्पाद प्रस्तुत किए। बता दें कि 'आदिरंग महोत्सव' 23 अक्टूबर से किया गया है, जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमें प्रदर्शित डिंडौरी जिले के उत्पादों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खास तौर पर कोदो-कुटकी से बने पौष्टिक खाद्य पदार्थों का जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है।








Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image