- शहपुरा के युवा गायक संग्राम सिंह मरावी ने दी आवाज़, छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद की वादियों में हुई शूटिंग
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के शाहपुर निवासी युवा लेखक और निर्देशक डिगंबर सिंह पट्टा का नया म्यूजिक सॉन्ग 'ॐ नमः शिवाय' रिलीज़ हो चुका है। यह गाना विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। डिगंबर ने डिंडौरीडॉटनेट से बातचीत में कहा कि वीडियो-ऑडियो सॉन्ग आदिदेव भगवान शिव को समर्पित है, जिसे रायपुर के साईं राज प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज़ किया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद की वादियों में शूट हुए गाने को डॉ. आकांक्षा देगन में प्रोड्यूस किया है। इसमें शहपुरा निवासी संग्राम सिंह मरावी ने सुमधुर आवाज़ दी है। बता दें कि डिगंबर पूर्व में सामाजिक विषय पर केंद्रित फ़िल्म 'प्रायश्चित' का निर्देशन भी कर चुके हैं, जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई थी। वहीं, 'अस्तित्व' टाइटल की एक अन्य फ़िल्म 2022 के शुरुआती हफ्तों में प्रस्तावित है। यह फ़िल्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। डिगंबर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संस्था की डिंडौरी इकाई से जुड़कर समाजहित के कार्य भी कर रहे हैं। डिगंबर की नवाचारी गतिविधि पर जयस के प्रदेश सचिव डॉ. दिग्विजय सिंह मरावी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट अनुपम परस्ते, संभागीय अध्यक्ष महासिंह सरैया, जिलाध्यक्ष इंद्रप्राल मरकाम सहित तमाम युवाओं ने प्रसन्नता जाहिर की।