डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर जिले में बुधवार को कोरोना टीकाकरण के लिए महाभियान चलाया गया। इसके तहत देरशाम तक कुल 22 हज़ार 271 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके डोंगरे ने बताया कि 100% वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन टीम सक्रियता के साथ गांव-गांव, गली-गली और खेतों में जाकर टीका लगा रही है। जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में सुबह 09 बजे से प्रारंभ महाभियान में 30 हज़ार डोज़ के लक्ष्य की तुलना में देरशाम तक 74.24% लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। ग्राम पंचायत बिलासर निवासी 83 वर्षीय बैगा महिला फुलझर बाई ने स्वेच्छा से कोविड वैक्सीन लगवाई और जिले के नागरिकों से तय समयावधि में दोनों डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित किया। 25 नवंबर को महाभियान के तहत डिंडौरी सहित शहपुरा, समनापुर, बजाग, करंजिया, अमरपुर और मेहंदवानी ब्लॉक के 42 केंद्रों में 21 हज़ार डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।