डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में जारी टीकाकरण कार्य में लापरवाही पर गुरुवार को कलेक्टर रत्नाकर झा ने सख्त नाराज़गी जताई। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) गोरखपुर से संबद्ध टीकाकरण केंद्रों में स्लो वैक्सीनेशन रेट के कारण मेडिकल ऑफिसर डॉ. शर्मिला तेकाम को शो-कॉज़ नोटिस थमाया। इसी क्रम में शहपुरा ब्लॉक के बरगांव केंद्र में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और टीकाकरण संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (MPW) रामलाल साहू की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र रूसा (करंजिया) में अनुपस्थित पाई गईं ऑग्ज़िलरी नर्स मिडवाइफ (ANM) ममता तिवारी की 15 दिन की सैलरी काटने को भी कहा है। बता दें कि जिले में कोरोना टीकाकरण के 100% लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर कलेक्टर बेहद गंभीर हैं। उनके निर्देश पर जिले के गांव-गांव, घर-घर और खेत-जंगलों तक जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रों में लापरवाही होने से लक्ष्य प्राप्ति में बड़ी समस्याएं आ सकती हैं। लिहाजा, कोताही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है।