डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
CM शिवराज सिंह चौहान 01 दिसंबर (बुधवार) को 'राशन आपके ग्राम' योजना का शुभारंभ करेंगे। वह दोपहर 01 बजे बजाग ब्लॉक के ग्राम बिजौरा के चयनित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा और प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को बिजौरा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि योजना के संबंध में CM भोपाल से वीडियो कॉल के ज़रिए जुड़कर जिले के ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैठक, मंच, माइक, टेंट, पार्किंग, बिजली, पानी, सुरक्षा सहित कन्यापूजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विजिट के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह, बजाग तहसीलदार गोविंद राम सलामे सहित जनपद CEO और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बिजौरा पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक से कोरोना टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। सचिव ने बताया कि पहली डोज़ शत प्रतिशत नागरिकों को लग चुकी है। दूसरी डोज़ के लिए सिर्फ 17 लोग शेष रह गए हैं, जिन्हें तय समयावधि में टीके लग जाएंगे। कलेक्टर ने पंचायत को टीकाकरण की बेहतर प्रगति के लिए बधाई दी और दूसरी डोज़ का लक्ष्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।