डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को प्रशासनिक टीम के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। विद्यालय की प्रयोगशाला का अवलोकन कर कलेक्टर ने बेहतर रख-रखाव और प्रायोगिक सामग्रियों व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। इस दौरान ADM अरुण कुमार विश्वकर्मा, SDM डिंडौरी महेश मंडलोई, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला, प्राचार्य ललित पारधी, तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री PWD एसएस ठाकुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपूत सहित विभागीय अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।