MORAL BANKING | अवकाश के दिन पेंशन लेने डिंडौरी पहुंची 80 वर्षीय महिला SBI परिसर में हुई बेहोश, बेटे ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती; जानकारी मिलते ही ब्रांच मैनेजर विक्रम चौधरी ने अस्पताल जाकर दी पेंशन की राशि



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) डिंडौरी के ब्रांच मैनेजर विक्रम चौधरी ने शनिवार को मानवता की मिसाल पेश की, जिसकी जिलेवासियों ने जमकर सराहना की। दरअसल, 13 नवंबर को सेकंड सैटरडे की छुट्टी होने के बावजूद 80 वर्षीय महिला कामता बाई यादव पति स्व. राम रतन यादव पेंशन लेने के लिए बेटे के साथ ऑटो से डिंडौरी स्थित SBI ब्रांच आ रही थीं। वह अचानक बैंक परिसर में ही बेहोश हो गईं। उन्हें बेटे ने स्थानीय नागरिकों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही ब्रांच मैनेजर विक्रम चौधरी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और अवकाश के बावजूद वृद्धा को पेंशन की राशि उपलब्ध कराकर मानवता का फर्ज निभाया। विक्रम चौधरी ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि आज अवकाश होने के बावजूद वह बैंक में उपस्थित थे, जिस दौरान उन्हें वृद्धा के साथ हुई घटना की जानकारी मिली। वह मामले की सच्चाई जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्ग महिला को भर्ती पाया और देखा कि उनकी हालत काफी खराब है। इस स्थिति में उन्होंने तत्काल महिला की मदद करना उचित समझा और 20 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की।






Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image