डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी के माध्यम से करियर काउंसलिंग योजना के तहत दैनिक वेतन के आधार पर मनोवैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी रमेश सिंह मरावी ने बताया कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने में सहायक व्यावसायिक मार्गदर्शन देने में सक्षम अभ्यर्थी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन निजी, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र से किया जाएगा। मनोवैज्ञानिक के लिए साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन और विषय विशेषज्ञ के लिए किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर की शाम 06 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संपर्क कर सकते हैं।