डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
परिवार एजुकेशन सोसायटी ने शुक्रवार को डिंडौरी जिला प्रशासन को दो नई एम्बुलेंस भेंट की। इनका उपयोग अमरपुर और समनापुर ब्लॉक में आकस्मिक सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा। कलेक्टर रत्नाकर झा और एसपी संजय सिंह ने विधिवत पूजन-अर्चन कर हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह मरावी ने बताया कि परिवार एजुकेशन सोसायटी पूर्व में भी तीन एम्बुलेंस जिला प्रशासन को दे चुकी है। इस तरह अब कुल पांच एम्बुलेंस हो गई हैं, जिनका उपयोग जिले की जनता को आकस्मिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।