डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
राजूषा हायर सेकंडरी स्कूल डिंडौरी में छात्रसंघ के चुनाव कराए गए। इसमें 10वीं के कुलदीप काशिव को स्कूल कैप्टन और 9वीं के रचित गवले को वाइस कैप्टन चुना गया। वहीं, 9वीं की आकृति टांडिया सेक्रेटरी चुनी गईं। वोटिंग सिस्टम के ज़रिए प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स ने वोट डालकर स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, सेक्रेटरी सहित हाउस कैप्टन भी चुने। प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव कारण के कारण चुनाव कुछ महीने देरी से हुए। स्टूडेंट्स में हेल्दी कॉम्पिटिशन के लिए उन्हें यैलो, ग्रीन, रेड और ब्ल्यू हाउस में बांटा गया। यैलो हाउस के कैप्टन शोभन सरोते और काकुल मरकाम वाइस कैप्टन बने। रेड हाउस की कैप्टन अंकिता यादव और वाइस कैप्टन दुर्गेश नंदिनी को चुना गया। ग्रीन हाउस कैप्टन ईशान राज और वाइस कैप्टन पलक ठाकुर रहे। वहीं, ब्ल्यू हाउस की कैप्टन जसप्रीत सिंह सैनी बनी और आयुष बछलहा वाइस कैप्टन चुने गए। स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और स्कूल प्रबंधन का भरपूर सहयोग करने की उम्मीद जताई। नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स को नर्सरी के बच्चों ने उपहार स्वरूप फूल दिए और प्राचार्य व हाउस टीचर ने बैच लगाकर सम्मानित किया।