डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के युवा लेफ्टिनेंट दिव्यांश जैन को पासिंग आउट परेड के बाद हाल ही में भारतीय सेना के 57 असम रेजिमेंट में पोस्टिंग मिली। उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), पुणे से कठिन ट्रेनिंग पूरी कर 07 नवंबर 2020 को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया था। इस उपलब्धि पर डिंडौरी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम सहित जिलेवासियों ने शुभकामनाएं दीं। नगर के कारोबारी दिनेश जैन (गन्नू भैया) और होममेकर शिल्पा जैन के बेटे दिव्यांश ने 2020 में 7.8 रैंक के साथ सेना का टॉर्च मैडल हासिल किया था। वह इलाहाबाद जोन से NDA के लिए सिलेक्ट होने वाले एकमात्र डिविजनल कैडेट कैप्टन बने थे। 06 दिसंबर 1999 को जन्मे दिव्यांश ने नगर के मदर टेरेसा स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री ली। उन्होंने महज 18 साल की उम्र में NDA का कोर्स कर लेफ्टिनेंट बनने का माइलस्टोन प्राप्त किया। डिंडौरीडॉटनेट परिवार होनहार युवा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।