डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
शहपुरा के एडवोकेट निर्मल साहू को 12 जनवरी 2022 को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में राज्यपाल मंगूभाई पटेल की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। यह मेडल पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स पूरा करने के लिए दिया जा रहा है। इस विशेष अवसर को लेकर एडवोकेट निर्मल काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मेडल लेना उनके लिए गौरव की बात होगी। वह फिलहाल एक एडवोकेट के रूप में आदिवासी बाहुल्य जिले सहित पीड़ित मानवता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लंबी और निस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं। अब पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स के बाद वह अपनी राजनीतिक समझ का उपयोग भी जिले के लिए बेहतरी से कर सकेंगे।