डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में करीब सात महीने बाद कोरोना संक्रमण की वापसी हुई है। सोमवार को जिले में 07 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि मेहंदवानी में 03 और डिंडौरी, शहपुरा, समनापुर व विक्रमपुर में 01-01 मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें 23 व 38 वर्षीय 02 महिलाएं और 20, 28, 35, 36 व 47 वर्षीय 05 पुरुष शामिल हैं। कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर प्राथमिक तौर पर सभी मरीजों को ग्राम रहंगी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें आइसोलेट करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। DPM ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल सहित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रोजाना 850-900 नागरिकों की कोरोना सैम्पलिंग कराई जा रही है।
10 din bad kahi 20 din bad tumhara 1 news aata h