डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/नई दिल्ली
डिंडौरी जिले की दो पर्सनालिटीज को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'पद्मश्री' के लिए नामित किया गया है। भारत सरकार ने मंगलवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा है। इसके अनुसार जिले के बैगाचक के ग्राम धुरकुटा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक व सुप्रतिष्ठित लोक कलाकार अर्जुन सिंह धुर्वे को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य अतिथियों के सामने अपनी टीम के साथ बैगा नृत्य प्रस्तुति और पाटनगढ़ निवासी लोक चित्रकार दुर्गा व्याम को गोंडी पेंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री सम्मान प्रदान किया जाएगा। बता दें कि इससे 2018 में पहले जिले के अंतरराष्ट्रीय गोंडी चित्रकार भज्जू श्याम को भी पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।