BELIEF & RELIGION | गाड़ासरई और करंजिया में तेली-साहू समाज ने मनाई मां कर्मा देवी जयंती, मनमोहक शोभायात्रा रही आकर्षण का केंद्र; व्यापारियों ने बंद रखे व्यावसायिक प्रतिष्ठान



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/गाड़ासरई/करंजिया

बजाग तहसील के गाड़ासरई और करंजिया में सोमवार को तेली-साहू समाज ने आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई। भक्तों में इतना उत्साह था कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही हो गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। गाड़ासरई में विधि-विधान से मां कर्मा की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में भगवान श्रीकृष्ण और मां कर्मा की मनमोहक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें क्षेत्र के ही बच्चों को कर्मा देवी और नटखट कान्हा का रूप दिया गया। मां कर्मा अपने हाथों से बालरूप कृष्ण को माखन खिलाती नज़र आईं। कस्बे के अलग-अलग क्षेत्रों में शोभायात्रा का स्वागत कर भक्तों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद उठाया और मां कर्मा का आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर, समाज के नागरिकों का उत्साह चरम पर था। वह दोपहर की चिलचिलाती धूप में भी कर्मा माता के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। शाम के वक़्त शोभायात्रा मां कर्मा धर्मशाला पहुंची, जहां भक्तों ने महाआरती की। अंत में सार्वजनिक प्रसाद वितरण हुआ, जो देरशाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते थाना इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा के निर्देशन में क्षेत्र में पुलिस की सख्त चौकसी रही। जयंती समारोह के कारण व्यावसायिक दुकानें बंद रखी गईं।








करंजिया में भक्तों ने की मां कर्मा की पूजा, महाआरती और भंडारे का आयोजन

करंजिया नगर में मां कर्मा जयंती पर समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। यहां भी व्यापारियों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। बच्चों को मां कर्मा और श्रीकृष्ण के रूप में सजाकर सुंदर झांकी को क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के बाद महाआरती हुई और भंडारे के साथ उत्सव को विराम दिया गया।




Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image