डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
स्टेट लेवल यूथ पार्लियामेंट में डिंडौरी को रिप्रेजेंट करने वाले नगर के युवा ऋषभ दुबे को शुक्रवार को SP संजय सिंह ने गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। ऋषभ ने नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था। फिर उन्हें यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत स्टेट लेवल यूथ पार्लियामेंट में जिले को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला। ऋषभ ने बताया कि वह सामाजिक संस्था नमामि नर्मदे वेलफेयर सोसायटी के महासचिव की हैसियत से सेवाएं भी दे रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी आरपी सिंह कुशवाहा ने कहा कि ऋषभ ने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ डिंडौरी जिला बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है। ऋषभ ने अपनी उपलब्धि के लिए जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह, सोसायटी के संस्थापक हर्षित उपाध्याय, ABVP के जिला संयोजक सत्यम मानिकपुरी सहित तमाम शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया है।