डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
शासकीय चंद्रविजय कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से बुधवार को ग्राम हिनौता में सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने अतिथि के रूप में शिरकत कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आईसी परणा ने बताया कि हिनौता को चंद्रविजय कॉलेज प्रबंधन ने गोद लिया है। यहां शुरू हुए शिविर में NSS के स्वयंसेवक गांव के युवाओं के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच कमला पुशाम और विशिष्ट अतिथि हेड मास्टर दिगंबर सिंह परस्ते उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक मरकाम ने स्वयमसवकों को बेच लगाकर शिविर के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ से डॉ. राशि गौतम , डॉ. विनोद पटेल, प्रो. अकरम खान, प्रो. रजनी कुम्हरे, प्रो. बृजेश सिंह धुर्वे, प्रो. पूजा धुर्वे, उमेश मरावी, शैव प्रसाद उरैती सहित काफी संख्या में गांव के नागरिक और स्वयंसेवक मौजूद रहे।