- रक्षित केंद्र में पुलिस विवेचकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, जिले के सभी थानों व चौकियों के प्रभारी हुए शामिल
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी SP संजय सिंह के निर्देश पर रक्षित केंद्र में पुलिस विवेचकों के लिए आयोजित दो दिवसीय अपराध एवं अनुसंधान प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पॉक्सो एक्ट और वन स्टॉप सेंटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों और महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी को वन स्टॉप सेंटर की सुविधाओं व घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों को प्रेषित करने में आवश्यक कार्रवाई के संबंध में बताया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध पांच प्रकार की सुविधाओं जैसे अस्थाई आश्रय, परामर्श, पुलिस सहायता, विधिक सहायता और चिकित्सा सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर 7828195167 को अधिक से अधिक प्रचारित करने का अनुरोध किया गया। वन स्टॉप सेंटर के कार्यों से संबंधित अधिकारियों को घरेलू हिंसा के प्रकरणों में DIR प्रस्तुत करने के निर्देश मिले। प्रशिक्षण में SDOP रवि प्रकाश कोल, DSP महिला अपराध विजय गोठरिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर सहित जिले के विभिन्न थाना व चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।