डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 27 मार्च को विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें डिंडौरी सहित समनापुर, बजाग और करंजिया ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोंधिया ने बुधवार को बताया कि टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है। टूर्नामेंट की विनिंग टीम को ₹10,000, रनर-अप टीम को ₹5000 और थर्ड पॉजिशन पर आने वाली टीम को ₹3000 कैश प्राइज़ दिया जाएगा। विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों से टीम बनाकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अपील की है। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से संयोजित टूर्नामेंट का 27 मार्च की सुबह 09 बजे होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने और रजिस्ट्रेशन के 7697136692 मोबाइल नंबर पर 26 मार्च की शाम 05 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।