DDN UPDATE | डिंडौरी के राय सिटी में सरस्वती शिशु मंदिर के 60 वर्षीय शिक्षक के सूने घर में चोरों ने दिनदहाड़े किया हाथ साफ, नकदी व जेवर सहित करीब ₹3 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के राय सिटी में सरस्वती शिशु मंदिर के 60 वर्षीय शिक्षक महेश प्रसाद चौरसिया के सूने घर में चोरों ने दिनदहाड़े आलमारी तोड़कर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली थाने में नकदी व जेवर सहित करीब ₹3 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को विवेचना में ले लिया है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिक्षिका पत्नी मिथिला चौरसिया के साथ स्कूल गए थे। उनका बेटा वैभव दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर पर ताला लगाकर दुकान चला गया। वह शाम करीब 6 बजे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा था और आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी से ₹50 हज़ार नकदी सहित सोने का हार 01 नग, सोने की चेन 01 नग, सोने की चूड़ियां 04 नग, सोने की अंगूठी 03 नग, सोने की बालियां 04 नग, चांदी की पायल 06 नग, सोने का मंगलसूत्र 01 नग और चांदी के 02 सिक्के गायब थे। इस तरह करीब ₹3 लाख के गहने-जेवर व नकदी की चोरी हुई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कर विरुद्ध चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image