DDN UPDATE | BJYM जिलाध्यक्ष अविनाश छाबड़ा ने चाचा अजीत और बुआ के बेटे अंकुर भल्ला पर दर्ज कराया मारपीट व पशु क्रूरता का काउंटर केस, RSS पदाधिकारी अजीत ने भी की मारपीट की शिकायत; अंकुर की मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि

  • बुधवार देरशाम की घटना; अविनाश के मुताबिक शराब के नशे में धुत अंकुर ने मूक जानवरों को पीटा, मुझ पर बरसाए पत्थर, बचाव में आए अमन के साथ हुई झूमाझटकी, अविनाश की शर्ट फाड़ी

  • हाथापाई में अंकुर, अजीत और अमन घायल, पालतू जानवरों को भी लगी चोट, अजीत छाबड़ा के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज न करने और पुलिस पर लगाए रिपोर्ट लिखने में देरी करने के आरोप



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) जिलाध्यक्ष अविनाश छाबड़ा ने चाचा अजीत छाबड़ा और बुआ के बेटे अंकुर भल्ला पर मारपीट और पशु क्रूरता के आरोप लगाकर कोतवाली थाने में काउंटर केस दर्ज कराया है। वहीं, RSS पदाधिकारी अजीत ने भी अविनाश और छोटे भाई अमन के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अविनाश व अमन पर धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत केस दर्ज किया है। यही धाराएं अजीत और अंकुर पर भी लगाई गई हैं। घटना बुधवार देरशाम की है, जिसमें अजीत, अंकुर और अमन सहित मूक जानवरों को चोटें आई हैं। अविनाश ने बताया कि पालतू कुत्तों के भौंकने पर अंकुर ने शराब के नशे में क्रूरता दिखाई और मूक जानवरों को उठाकर पटका। बीचबचाव करने पर अंकुर ने पत्थर बरसाए और अविनाश की शर्ट फाड़ दी। अमन के साथ भी झूमाझटकी की। हाथापाई के क्रम में उन्हें चोट लग गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंकुर की मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि हुई है। फिलहाल अजीत और अंकुर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।



  • RSS पदाधिकारी अजीत छाबड़ा की रिपोर्ट

48 वर्षीय अजीत छाबड़ा ने शिकायत में कहा, 'बुधवार की शाम करीब 07 बजे मुझे दलेश्वर यादव नामक व्यक्ति ने बताया कि अंकुर के साथ मारपीट हो रही है, जल्दी चलकर बचा लीजिए। मैं जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि रामकुमार राव की दुकान के सामने अविनाश और अमन अंकुर को थप्पड़ मार रहे हैं। बीचबचाव करने पर दोनों ने मुझे मारा जिससे मेरे हाथ, कंधे और कान के पास चोट आई है। साथ ही अंकुर को भी जबड़े में गंभीर चोट लगी है। दोनों ने हमारे लिए अपशब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को अमृता भल्ला, रामकुमार राव और दलेश्वर यादव ने देखा-सुना है।'



  • BJYM जिलाध्यक्ष अविनाश छाबड़ा की रिपोर्ट

'30 मार्च की शाम 07 बजे मैं अपने छोटे भाई अमन के साथ वकील से मिलकर घर लौट रहा था। रामकुमार राव की दुकान के पास पहुंचते ही मैंने देखा कि अंकुर भल्ला मूक जानवरों के कान पकड़कर फेंक रहा है और मुक्के मार रहा है। करीब जाने पता समझ आया कि अंकुर शराब के नशे में धुत है। मैंने कहा कि बेचारे जानवरों को क्यों मार रहे हो? इस पर अंकुर मुझे गालियां देने लगा और मुझ पर पत्थर बरसाने लगा और अमन को भी मुक्का मारा। इसी बीच मेरे चाचा अजीत छाबड़ा आए और मुझे व अमन को थप्पड़ मारने लगे। साथ ही घसीटा भी। फिर अंकुर ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी जबलपुर में रहते हैं। जिस दिन वहां दिखोगे, जान से मरवा देंगे। घटना के दौरान रामकुमार राव, शिवशंकर मेश्राम, गोकुल ठाकुर और हाकिम सिंह मौजूद थे।'
Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image