आशीष कुमार गौतम | डिंडौरी/शहपुरा
शहपुरा और मेहंदवानी ब्लॉक के नागरिकों की समस्याओं को सुनने और त्वरित निराकरण के लिए कल (मंगलवार) से SDM ऑफिस में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। SDM IAS काजल जावला ने बताया कि अब यहां के नागरिकों को आवेदन लेकर डिंडौरी नहीं जाना पड़ेगा। उनकी समस्याएं ब्लॉक मुख्यालय में ही सुनकर त्वरित समाधान के प्रयास किए जाएंगे। जनसुनवाई में शहपुरा और मेहंदवानी ब्लॉक के विभगीय अधिकारी उपस्थिति रहेंगे, जो विभिन्न विभागों से जुड़ी जनसमस्याओं के आवेदन लेकर मौके पर निराकरण करेंगे। जिन आवेदनों पर तत्काल सुनवाई नहीं हो सकेगी, उनके लिए ग्रामीणों को समय-सीमा दी जाएगी। SDM ने शहपुरा तहसीलदार सहित मेहंदवानी नायब तहसीलदार, शहपुरा व मेहंदवानी जनपद सीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग, जलसंसाधन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, आजीविका मिशन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, CMO, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित सभी विभाग प्रमुखों को जनसुनवाई में समय से मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।