डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/विक्रमपुर
सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ SI अनुराग जामदार अब उनकी जगह लेंगे। इस संबंध में SP ऑफिस से आदेश जारी हो चुका है। SI सोनवानी इससे पहले अमरपुर चौकी और बजाग थाने की कमान संभाल चुके हैं। साथ ही सिटी कोतवाली और गाड़ासरई थाने में भी पदस्थ रहे। वहीं, SI जामदार भी बजाग थाना और अमरपुर चौकी के प्रभारी रह चुके हैं। बहरहाल, आज विक्रमपुर चौकी से विदाई के वक़्त SI संजय ने स्टाफ के साथ बिताए पलों को याद किया और सहयोग के लिए साथियों का आभार जताया। स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की। इस दौरान शाहपुर थाना प्रभारी विजय सिंह पटले, जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा शाहपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय, वरिष्ठ नागरिक निर्मल संत, विजय कश्यप, प्रशांत गुप्ता, रामानुज राव सहित विक्रमपुर चौकी व शाहपुर थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।