DDN UPDATE | डिंडौरी जिले में होली और रंगपंचमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर कलेक्टर रत्नाकर झा ने लगाई अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले में होली और रंगपंचमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर कलेक्टर रत्नाकर झा ने अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई है। अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि 18 मार्च (शुक्रवार) को होली और 22 मार्च (मंगलवार) को रंगपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालिक अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा को डिंडौरी नगर व संपूर्ण अनुभाग और डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर को नगर व संपूर्ण अनुभाग सहित शाहपुर और नेवसा वृत्त में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह शहपुरा एसडीएम काजल जावला को नगर व संपूर्ण अनुभाग और तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे को नगर व संपूर्ण अनुभाग और रयपुरा वृत्त, बजाग तहसीलदार गोविंदराम सलामे को तहसील बजाग, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजाराम कोल को समनापुर वृत्त, करंजिया नायब तहसीलदार दिनेश बरकड़े को करंजिया वृत्त, अमरपुर नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी को अमरपुर वृत्त और मेहंदवानी नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास को मेहंदवानी क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।





Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image