डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शाहपुर
डिंडौरी जिले के शाहपुर थानांतर्गत डिपो के पास सोमवार की शाम दो बाइक्स में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें डायल 100 टीम ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को दुर्घटना की सूचना देने वाले ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर मारने वाला बाइक चालक शराब के नशे में धुत था। उसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि अनिल यादव(20 वर्ष) दैनिक मजदूरी का काम खत्म कर जोगी टिकरिया से बाइक पर मां ब्रजवती यादव (40) को लेकर अपने घर गनवाही लौट रहा था। शाहपुर डिपो के पास दूसरी बाइक से आ रहे संतोष नामदेव (45 वर्ष) ने शराब के नशे में टक्कर मार दी। हादसे में अनिल को सिर के दोनों ओर गंभीर चोट आई है। वहीं, संतोष को माथे और सिर पर चोट लगी है। ब्रजवती यादव सकुशल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।