डीडीएन रिपोर्टर | शहपुरा
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गवर्नर अवॉर्ड प्राप्त शहपुरा के उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रशांत कुमार साहू को शहीद दिवस के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सम्मानित किया। प्रशांत को नप उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शॉल व पुष्पगुच्छ देकर नवाजा गया। बताते चलें कि शिक्षा में नवाचार के लिए प्रशांत को 05 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने राज्य स्तरीय सम्मान हासिल हो चुका है।