डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
समनापुर ब्लॉक के केवलारी स्थित मिडिल व प्राइमरी स्कूल के 57 बच्चे मंगलवार को मिड-डे मील खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। उन्हें इलाज के बाद बुधवार को जिला अस्पताल और समनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह जानकारी कलेक्टर रत्नाकर झा ने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्रोफाइल से दी। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को फल और ORS का पैकेट देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई और वह खुशी-खुशी घर की ओर रवाना हुए। कलेक्टर ने बताया कि सभी बच्चे एकदम स्वस्थ और प्रसन्न हैं।