डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग
डिंडौरी जिले के बजाग थाने के ग्राम सरवाही में गुरुवार को कोटवार प्रेमवती पड़वार के 55 वर्षीय पति की लाश पेड़ पर झूलती मिली है। मृतक की पहचान महेश दास पड़वार पिता कृष्णा दास पड़वार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच ने बजाग पुलिस को उपलब्ध कराई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की और आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया। इधर, परिजनों ने बताया कि महेश की मानसिक हालत कुछ वक्त से ठीक नहीं थी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।