डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा/भोपाल
डिंडौरी जिले के शहपुरा के रिटायर्ड इंडियन आर्मी ऑफिसर सुरेश दुबे को भोपाल में शुक्रवार को वेटरन्स डे पर 'योद्धा दिग्गज सम्मान' से नवाजा गया। उन्हें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के IGP विजय कुमार और ADGP संजय शर्मा ने बंगरसिया स्थित परिवार कल्याण केंद्र में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। इंडियन आर्मी में सेवाएं देकर देश का मान बढ़ाने वाले सुरेश की उपलब्धि पर पिता झनकलाल दुबे, माता सुशीला देवी, बड़े भाई नारायण प्रसाद दुबे पत्नी, अर्चना दुबे, बेटे वासु व देव सहित तमाम जिलेवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।