- संबंधित कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर सप्ताह के सातों दिन सुबह 10:30 से शाम 05:30 बजे तक कर सकते हैं कॉल
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में गर्मी के दिनों में उत्पन्न पेयजल संकट की शिकायत और समाधान के लिए कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर जिला व जनपद स्तरीय कंट्रोल स्थापित किए गए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग ने कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं, जिन पर कॉल कर पेयजल समस्या, नलजल प्रदाय योजना और हैंडपंप सुधार से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। PHE विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या को देखते हुए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है। कंट्रोल रूम में जिले का कोई भी नागरिक पेयजल समस्या, हैंडपंप सुधार और नलजल प्रदाय योजना से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेगा। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड कार्यालय, डिंडौरी में की गई है। इसका फोन नंबर 07644-234006 है। शिकायत दर्ज करने और समाधान के लिए हेल्पर से लेकर उपयंत्री स्तर के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की टीम
• बीपी करोसिया, अनुरेखक : 94256-33702
• आरके झारिया, संविदा टेक्नीशियन : 78794-08868
• प्रमोद दुबे, टेक्नीशियन : 96916-93004
• दीपक साहू, संविदा टेक्नीशियन : 97553-91084
डिंडौरी जनपद के कंट्रोल रूम की टीम
• आरकेएस धुर्वे, प्रभारी उपयंत्री : 93996-28782
• सोहनलाल कनौजिया, हेल्पर : 88275-65826
• रनमतदास पड़वार, हेल्पर : 62623-76632
कंट्रोल रूम अमरपुर की टीम
• श्रीकांत गुप्ता, उपयंत्री : 74890-43503
• एनएल वनवासी, टेक्नीशियन : 89894-71260
• आरपी पटेल, टेक्नीशियन : 78794-08868
कंट्रोल रूम समनापुर की टीम
• बिल्लू कोल, उपयंत्री : 62612-43347
• उमेश कुमार पाठक, टेक्नीशियन : 93400-21416
• हेमकरण पूषाम, संविदा टेक्नीशियन : 91742-80165
कंट्रोल रूम बजाग की टीम
• बिल्लू कोल, उपयंत्री : 62612-43347
• एलएल धुर्वे, टेक्नीशियन : 90984-15389
• रामसुमिरन साकेत, टेक्नीशियन : 89824-59682
कंट्रोल रूम करंजिया की टीम
• अंशुल बिसेन, उपयंत्री : 62664-48176
• सुंदरलाल ठाकुर, टेक्नीशियन : 99816-15140
• वीके श्रीवास्तव, टेक्नीशियन : 62670-92828
कंट्रोल रूम शहपुरा की टीम
• गगनदीप कुमरे, उपयंत्री: 89596-10120
• रविकांत काकोटिया, संविदा टेक्नीशियन : 87704-54965
• कौशल बरमैया, संविदा टेक्नीशियन : 75097-28116
कंट्रोल रूम मेहंदवानी की टीम
• सुप्रिया बागेश्वर, उपयंत्री : 89895-12332
• धनसिंह कुलस्ते, हेल्पर : 78038-83276
• प्रकाश ठाकुर, हेल्पर : 89895-73691
कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों की जिम्मेदारी
कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी पेयजल समस्या, हैंडपंप सुधार और नलजल प्रदाय योजना से संबंधित शिकायत पंजी में दर्ज कर उपयंत्री या ठेकेदार को सूचित करेंगे। जानकारी मिलते ही संबंधित कर्मचारी टीम के साथ समस्याग्रस्त क्षेत्र की समस्या का पता लगाकर जल्द से जल्द समाधान करेंगे। इनका अलग-अलग दिन साप्ताहिक अवकाश निर्धारित किया गया है। इन्हें सुबह 10:30 से शाम 05:30 बजे तक कॉल किया जा सकता है।