ROAD SAFETY | डिंडौरी ट्रैफिक पुलिस ने RTO को भेजा प्रस्ताव, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते और शराब पीकर पकड़ाए चालकों का लाइसेंस होगा निरस्त

  • ट्रैफिक इंचार्ज SI राहुल तिवारी ने शराब पीकर वाहन चलाने नेवसा पोंड़ी निवासी नरेंद्र सिंह और ड्राइविंग के वक़्त मोबाइल पर बात करने वाले शहडोल के चालक नियाज खान का लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव RTO को भेजा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालक अब सतर्क हो जाएं। ऐसे चालकों पर चालानी कार्यवाही के साथ लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है। डिंडौरी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे दो लापरवाह चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए सोमवार को परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी ने शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में नेवसा पोंड़ी निवासी 24 वर्षीय चालक नरेंद्र सिंह पिता बिहारी सिंह वाहन क्रमांक MP54 ME 0502 पर मोटर व्हीकल एक्ट (MVA) की धारा 185, 130(3)/177 के तहत मामला कायम कर लाइसेंस क्रमांक MP54-N-2020-0027840 और ड्राइविंग के वक़्त मोबाइल पर बात करते पकड़ाए शहडोल निवासी 43 वर्षीय चालक नियाज खान पिता जुम्मन खान वाहन क्रमांक MP18 ML 8143 के खिलाफ MVA की धारा 21(25)/177 के तहत कार्रवाई कर लाइसेंस क्रमांक MP18-N-2019-008332 निरस्त करने का प्रस्ताव RTO को भेजा है। 

यातायात नियमों का पूर्ण पालन कर पुलिस का सहयोग करें नागरिक

सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी ने कहा कि लगातार सघन चैकिंग, जागरुकता अभियान और सख्त हिदायत के बावजूद वाहन चालक  यातायात नियमों का पूर्ण पालन नहीं करते, लिहाजा लाइसेंस निरस्त करने जैसा कड़ा कदम उठाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया कि सड़क पर चलते हुए सुरक्षा नियमों का पालन कर पुलिस-प्रशासन को सहयोग करें और कार्यवाही से बचें।

Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image