डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के शाहपुर की 22 वर्षीय युवती के अपहरण के आरोपी आसिफ खान के पक्के मकान को शुक्रवार को प्रशासन ने JCB मशीन से ढहा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से SP संजय सिंह, SDM बलवीर सिंह रमण और तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर गुरुवार को आरोपी की दुकान भी गिरा दी गई है। इधर, आरोपी की तलाश और युवती की घर वापसी के प्रयास भी पुलिस ने तेज कर दिए हैं।