डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
सकल जैन समाज डिंडौरी ने गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती अहिंसा, प्रेम, त्याग और तपस्या की सीख के साथ मनाई। जन्मोत्सव समारोह का श्रीगणेश नगर में प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें भगवान महावीर के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित किया गया। इसी क्रम में श्री दिगंबर जैन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना सहित विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर श्रीश्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर समेट कांच मंदिर और मूनिसूव्रत नाथ जिनालय में मनमोहक साज-सज्जा की गई। श्री दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि भगवान महावीर ने विश्व को शांति और प्रेम का संदेश दिया है, जिसे प्रभात फेरी के दौरान नगर में प्रसारित किया गया। उनके बताए मार्ग पर चलकर हम खुशहाल समाज निर्मित कर सकते हैं। उनके जन्म के समय संसार में स्थितियां काफी विषम थीं। इसके बावजूद भगवान महावीर ने जाति, धर्म और समुदाय के बंधनों को तोड़कर मानव जाति के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं, कांच मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य और अहिंसा का संदेश देकर समाज को जगत कल्याण के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। विशेष गुणों और त्याग व तपस्या के बल पर वह विश्वभर में पूज्यनीय हुए। जन्मोत्सव के दौरान शहर में भगवान महावीर की भव्य झांकियां निकाली गईं, जो श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम में जैन समाज के बुजुर्गों और युवाओं सहित महिलाओं और युवतियों ने भी उत्साह के साथ सहभागिता की। इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी कोतवाली व यातायात पुलिस भी मौजूद रही।