- डिंडौरीडॉटनेट ने कराया था ध्यानाकर्षण, जलाभिषेक अभियान के शुभारंभ पर डामर सड़क पर कलश और बैनर लेकर तेज धूप में पैदल चल रहे थे बच्चे, तस्वीर में एक बच्चा नंगे पैर आ रहा है नज़र
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/करंजिया
डिंडौरी जिले के करंजिया ब्लॉक के ग्राम पाटन में सोमवार को जलाभिषेक अभियान के शुभारंभ पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप में कलश लेकर सड़क पर पैदल चलाया गया। दरअसल, यह तयशुदा सरकारी कार्यक्रम था, जिसकी तस्वीर बाकायदा जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक सोशल मीडिया प्रोफाइल से साझा की गई थी। इसे लेकर डिंडौरीडॉटनेट ने आपत्ति उठाई और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। उपरोक्त तस्वीर वायरल होने के बाद जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटा दी गई। तस्वीर में बैनर लेकर चल रहा एक बच्चा नंगे पैर नज़र आ रहा है। बच्चे के ठीक बाईं ओर पाटन की सरपंच वर्षा कुशराम भी दिख रही हैं, जिन्हें यह सब नज़र ही नहीं आया। बहरहाल, करंजिया BRC अजय राय ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए मिडिल स्कूल के हेडमास्टर बी. बघेल और शिक्षक संतोष यादव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।