DDN UPDATE | डिंडौरी BJP ऑफिस के सामने सड़क पर बिजली के खुले पड़े तारों की चपेट में आकर करीब आधा दर्जन लोग घायल, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

  • सिटी कोतवाली पुलिस, भाजपा नेता चंद्रशेखर नायक और समाजसेवी नमः शिवाय मरकाम ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी BJP ऑफिस के सामने सड़क पर बिजली के खुले पड़े तारों की चपेट में आकर शुक्रवार की देररात 12:30 से 12:45 बजे के आसपास करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को कोतवाली पुलिस, भाजपा नेता चंद्रशेखर नायक और युवा समाजसेवी नमः शिवाय मरकाम ने इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। नमः शिवाय ने बताया कि घटना के पीछे बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। सड़क पर हाईटेंशन बिजली के तार खुले पड़े थे और रात होने की वजह से अंधेरे में वाहन चालकों व राहगीरों को तार नज़र नहीं आए। पहले बाइक सवार युवक तार की चपेट में आए, फिर एक-एक करके करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि उसी दौरान चंद्रशेखर और नमः शिवाय वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल 03 घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। बाद में कोतवाली पुकिस मौके पर पहुंची और शेष घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई। घायलों में अनूपपुर जिले के ग्राम बेनिवारी निवासी युवक देवेंद्र कोल भी शामिल है, जो जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से 16 अप्रैल (शनिवार) को आयोजित स्वच्छता जागरूकता मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचा है। फिलहाल घायलों का समुचित उपचार जारी है।





Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image