- भोपाल के लॉ स्टूडेंट और ह्यूमन एंड चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट आर्यन उरमलिया ने आयोग के अध्यक्ष को लिखा था पत्र
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/भोपाल
डिंडौरी जिले के समनापुर ब्लॉक के केवलारी स्कूल में 29 मार्च को मिड-डे मील (MDM) खाकर बीमार पड़े बच्चों के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कलेक्टर रत्नाकर झा से जांच रिपोर्ट मांगी है। MDM की दाल में छिपकली गिर गई थी और यही जहरीली दाल खाने से 57 बच्चे बीमार पड़ गए थे। डिंडौरीडॉटनेट ने खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। इसके आधार पर भोपाल के लॉ स्टूडेंट और ह्यूमन एंड चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट आर्यन उरमलिया ने NCPCR के अध्यक्ष को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया था। पत्र पर गंभीरता से संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर रत्नाकर झा को प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए और ज़रूरी दस्तावेजों के साथ 20 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की है।